सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में पिछड़े डेढ़ माह में एक संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा दूसरे संप्रदाय की चार युवतियों को ले जाने और अब तक एक भी युवती को बरामद न किए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम व सीओ को सौंपा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और तीन दिन युवतियों को बरामद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
कोतवाली क्षेत्र में बीते डेढ़ माह में नगर क्षेत्र से तीन और ग्रामीण क्षेत्र से एक युवती को संप्रदाय विशेष के युवक अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए हैं। इसे लेकर हिंदू संगठन के नेताओं में नाराजगी पनप रही थी। 14 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी थी। लेकिन शादी से पूर्व ही बीती तीन जुलाई को युवती घर से लापता हो गई। जिसके संबंध में पीड़ित भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
13 जुलाई की रात में युवती के पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद रविवार की रात हिंदू संगठनों की बैठक भैरवजी मंदिर पर हुई। इसमें ऐसी घटनाओं को लेकर निंदा की गई और आगे की योजना बनाई गई। सोमवार को हिंदू सगठनों के नेता द्वारिकाधीश मंदिर पर एकत्रित हुए और मौन जुलूस निकालकर तहसील परिसर पहुंचे। यहां एक सैंकड़ा लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार सीओ रामसिंह को सौंपकर बताया कि युवती के पिता कैंसर पीड़ित थे।