
विद्युत उपकेंद्र उल्लहवा में प्रदर्शन करते संविदा कर्मी।
तुलसीपुर (श्रावस्ती)। विद्युत उपकेंद्र उल्लहवा के संविदा विद्युत कर्मियों ने बुधवार को एसडीओ जमुनहा के कार्य व व्यवहार को लेकर कार्य बहिष्कार किया। नाराज संविदा कर्मियों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर एसडीओ के विरुद्ध नारेबाजी की। वहीं बदहाल बिजली व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं ने भी उपकेंद्र पहुंच कर प्रदर्शन किया।
विद्युत उपकेंद्र उल्लहवा पर प्रदर्शन कर रहे संविदा विद्युत कर्मियों का आरोप है कि उपकेंद्र पर 24 संविदा लाइनमैन तैनात हैं। लाइनमैन कालीप्रसाद, बंशीलाल, रामसमुझ, रामप्रसाद, गुल मोहम्मद, लालबहादुर, जगराम मौर्य, अनिल तिवारी, कौशल सिंह चार व पांच जुलाई को क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। तभी एसडीओ उपकेंद्र पर निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्हें लाइनमैनों का मोबाइल बंद मिला। इससे नाराज एसडीओ ने लाइनमैन कालीप्रसाद, बंशीलाल, रामसमुझ, रामप्रसाद व मंगलवार को गुलमोहम्मद, लालबहादुर, जगराम मौर्य, अनिल तिवारी, कौशल सिंह को अनुपस्थित कर दिया। कारण पूछने पर एसडीओ ने फोन पर ही अभद्रता की। जिसके विरोध में सभी लाइनमैन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसका असर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर पड़ रहा है।
विगत 15 दिनों से पर्याप्त बिजली न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को उपकेंद्र पहुंच कर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शाम होते ही उपकेंद्र के जिम्मेदार बहराइच चले जाते हैं। रात में फाॅल्ट होने पर न तो समस्या दूर होती है न ही फोन उठता है। इस बाबत पक्ष जानने के लिए एसडीओ से संपर्क के तमाम प्रयास किए गए पर उनका फोन नहीं उठा। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत अश्विनी चतुर्वेदी का कहना है कि जानकारी मिली है,लेकिन इस समय राप्ती बैराज पर हूं। एसडीओ से बात करके ही कुछ बता सकूंगा।