पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना यमुना में कूदे। मोटर बोट की मदद से युवक को बाहर निकाल लिया। युवक को किनारे पर लेकर आए। इसके बाद पूछताछ की।


Angry young man left home and jumped into Yamuna river

युवक को बचाते पुलिसकर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा में घरवालों से नाराज होकर निकले युवक ने मंगलवार रात को यमुना में छलांग लगा दी। मगर पीठ पर टंगे बैग की वजह से पानी में नहीं डूबा। तेज बहाव से बहता हुआ दो किमी दूर दशहरा घाट तक पहुंच गया। जल चाैकी पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क थे। मोटर बोट से मुख्य आरक्षी संजय कुमार पहुंच गए। उन्होंने पानी में कूदकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

loader

Trending Videos

घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। हाथी घाट पुल से युवक नदी में कूदा था। मगर पानी का बहाव तेज था। वह आगे की तरफ बह रहा था। थाना ताज सुरक्षा पुलिस के टावर नंबर 3 पर सुरक्षा निगरानी में तैनात जवानों ने उसे देख लिया। आवाज सुनकर टाॅर्च से देख लिया। इसकी सूचना थाना ताज सुरक्षा पुलिस को दी गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *