
देसी श्वान हमारा है
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
देश की शान देसी श्वान… गली गली में नारा है, देसी श्वान हमारा है… एमसीडी का गड़बड़ घोटाला, नहीं भरेगा श्वान हमारा जैसे नारे और तख्तियां लेकर सैकड़ों पशु प्रेमी सोमवार को सड़क पर उतरे। उनका कहना था कि न्यायालय ने देसी कुत्तों (श्वानों) को कैद करने का जो निर्णय लिया है, उसको वापस लिया जाए। पशु प्रेमियों ने नगर निगम से शहीद स्मारक तक रैली भी निकाली।
