अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि मेरी आधी अधूरी वीडियो ही सुनी गई है। मैंने केवल कुछ लड़कियों के लिए यह बात कही थी। लिव-इन में रहने वालों पर कहा था। जैसे एक 25 साल की लड़की ने पराए पुरुष के कारण अपने पति राजा रघुवंशी को मार डाला।


Aniruddhacharya apologized for his controversial statement on women in mathura

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा युवतियों पर की गई विवादित टिप्पणी पर घमासान शुरू हो गया है। शुक्रवार को कचहरी गेट पर अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं वृंदावन में भी रामलीला तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने एलान किया है कि वे कथावाचक के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करेंगे। उधर अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि उनकी बात को काट छांटकर वीडियो जारी किया गया है। वह क्षमा मांगते हैं।

loader

Trending Videos

कथावाचक की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। बृहस्पतिवार को भी लोगों ने इस पर विरोध दर्ज कराया था। अधिवक्ताओं ने एसएसपी श्लोक कुमार से मिलकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उधर, शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए। बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट नंबर तीन पर प्रदर्शन किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *