
अंजलि हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुए अंजलि बजाज हत्याकांड का आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके साथी शीलू को शनिवार की सुबह पुलिस ने 34 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। प्रखर पुलिस को कपड़े बरामदगी के लिए इधर-उधर घुमाता रहा। जेल जाने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई अंतर नहीं था।
शास्त्रीपुरम सिकंदरा निवासी अंजलि बजाज सात जून को ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर के पास से लापता हुई थीं। आठ जून की शाम उनका शव जंगल में मिला था। चाकू मारकर उनकी हत्या की गई थी। पुलिस की जांच में अंजलि की इकलौती बेटी हत्या की साजिश में शामिल पाई गई। पुलिस ने बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त शीलू को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। कारोबारी की बेटी को महिला बाल संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद भेजा गया है।
ये भी पढ़ें – डीजे पर डांस और चुपके से आई मौत: नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया दूल्हे का भाई, फिर नहीं उठा; साथी समझते रहे मजाक