
हिस्ट्रीशटर अंकित का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पुलिस ने गंगानगर के न्यू मिनाक्षी पुरम निवासी हिस्ट्रीशीटर ई-रिक्शा चालक अंकित उर्फ आदि गुर्जर की हत्या में नामजद दो आरोपियों शिवम पंडित और सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। शिवम पंड़ित गैंगस्टर है। पुलिस का दावा है कि जन्मदिन की पार्टी में अनुराग छिलौरा भी पहुंचा था, जिसकी अंकित से जेल से ही दुश्मनी चली आ रही थी। अनुराग छिलौरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित की बेस बॉल से पीटकर हत्या की थी। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगी है।
