
पीएम मोदी का पोस्टर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के महिला जिला चिकित्सालय में तैनात एक एएनएम पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतारकर डस्टबिन में फेंक दिया। जब कर्मचारी ने विरोध किया तो थप्पड़ मारने की धमकी दी। बोली कि बुला लो मोदी जी को, फोन मिलाओ, मैं मन की बात कर रही हूं, साइलेंट, मैं तेरा मुंह लाल कर दूंगी, तुम कोई नहीं हो, बुलाओ मोदीजी को…। कर्मचारी ने वीडियो बनाया। यह वायरल हो गया। इस पर सीएमओ ने जांच के आदेश किए हैं।
