
anm student murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा की हत्या से आक्रोशित पैरामेडिकल की छात्राओं ने शुक्रवार सुबह परिसर में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और छात्राओं को सुरक्षा दिलाने की मांग की। गुरुवार देर शाम औरैया के कुदरकोट निवासी प्रिया की हत्या करके उसका शव वैदपुरा थाना क्षेत्र में सोनई गांव के पास फेंक दिया गया था।
जानकारी पर आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार रात करीब 10 बजे हंगाम करते हुए जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सूचना पर जिले के अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने पहुंचकर छात्रों को दो दिन में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
