इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात करीब दो बजे दो स्लीपर बसों की भिड़ंत हो गई। इसमें छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चौबिया थाना क्षेत्र के 112.5 किलोमीटर पॉइंट पर हुआ। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही एक बस ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना पर पहुंची क्रेन क्षतिग्रस्त बस को बीच से हटा रही थी कि इस बीच पीछे से आई दिल्ली से गोरखपुर जा रही दूसरी बस क्षतिग्रस्त बस में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के अगले और पिछले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
तड़के हुए हादसे से बस में सवार लोगों में खलबली मच गई। चीख पुकार सुनकर हाईवे से निकल रहे लोगों ने कंट्रोल को सूचना दी। इस पर टीमों ने पहुंचकर घायलों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया। ट्रक में टक्कर लगने से पहली बस में सवार शिवम, नितेश दोनों निवासी ग्राम ईश्वरी भिंड और सलमान निवासी दिल्ली घायल हुए हैं।
वहीं दूसरी बस से विक्की और उसके दो साथी निवासी झुंझुनू, हरियाणा गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
