Another child died of fever in Agra two deaths in two days

Fever
– फोटो : Freepik

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बाह क्षेत्र के गांव राजारामपुरा में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए परिजन आगरा ले गए थे। दो दिन में बाह क्षेत्र में दो बच्चों की बुखार से मौत हुई है। इससे ग्रामीणों में दहशत हो गई है।

Trending Videos

सचिन ने बताया कि 4 दिन पहले बेटे मयंक (4 माह) को बुखार आया। हालत खराब होने पर आगरा में इलाज करा रहे थे। शनिवार को मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को झरनापुरा के सोनवीर के एक माह की बेटी ने बुखार से दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जरूरत वाली जगह टीम भेजकर जांच कराएंगे। बीमारों का इलाज कराया जाएगा।

वायरल बुखार, त्वचा रोग के बढ़े मरीज

इरादतनगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को ओपीडी में 52 मरीजों को दवाएं दी गईं। ज्यादातर मरीज बुखार और त्वचा रोग के थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वायरल फीवर फैलने की कोई जानकारी नहीं है। बुखार के सामान्य रोगी ही ओपीडी में पहुंच रहे हैं।

दवा लेने के लिए लगी भीड़

पिनाहट में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम से लोग परेशान हैं। सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव-गांव वायरल बुखार फैल रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में शिविर लगाने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *