{“_id”:”67325ea55886d403ec070a54″,”slug”:”another-special-train-kept-running-online-on-the-second-day-as-well-orai-news-c-224-1-ori1005-122043-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दूसरे दिन भी ऑनलाइन दौड़ती रही एक और स्पेशल ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। झांसी कानपुर रेलखंड पर सोमवार को भी एक और स्पेशल ट्रेन ऑनलाइन दौड़ती निकल गई। ट्रेन के बारे में यात्रियों ने टिकट खिड़की पर जानकारी की लेकिन ट्रेन के बारे में पता नहीं लगा।
दो यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत की। बाद में दूसरी ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना हुए।
शहर के मोहल्ला उमरारखेरा निवासी विपिन दीक्षित और रामनगर निवासी अनिल त्रिपाठी को कानपुर जाना था। उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल पर देखा ट्रेन नंबर 01123 मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 8.28 बजे इस रेलखंड पर संचालित दिख रही थी। यह ट्रेन लेट होने के कारण देरी से चल रही थी। इस पर वह करीब 11 स्टेशन पहुंच गए। पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने उन्हें ट्रेन के जल्द आगमन की जानकारी दी। जब ट्रेन आधा घंटे तक नहीं आई तो कर्मचारी ने अनभिज्ञता जताई।
इस पर दोनों यात्री स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे से ट्रेन के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कंट्रोल से ट्रेन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह ट्रेन रद है। जब उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तो दिख रही है। इस पर वह कोई जवाब नहीं दे सके और यात्रियों को दूसरी ट्रेन से जाने की सलाह दी। इसके बाद दोनों यात्री मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 02588 से कानपुर की ओर रवाना हुए।
लगातार दो दिनों से ऑनलाइन ट्रेनों की लोकेशन आने और ट्रैक पर न चलने पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इसे अपडेट किया जाना चाहिए ताकि यात्री परेशान न हो। वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक झांसी मंडल अखिल शुक्ला ने बताया कि नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर ही ट्रेन की लोकेशन सही आती है। यात्री इसी एप पर ट्रेन की लोकेशन देखकर यात्रा करें। कई बार दूसरे एप पर गलत सूचना मिल जाती है।ट