संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर

Updated Sat, 27 Sep 2025 08:17 PM IST

पीड़ित पहले ही बाबू को दस हजार रुपये दे चुके थे। अगली किश्त 5 हजार रुपये लेते हुए टीम ने राजेश को रंगे हाथ दबोच लिया। टूंडला थाने में केस दर्ज कराने के बाद टीम उसे अपने साथ मेरठ ले गई थी।


anti corruption bureau team caught clerk demanding bribe from Anganwadi worker in firozabad

गिरफ्त में आरोपी बाबू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


फिरोजाबाद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (डीपीओ) कार्यालय में तैनात लिपिक राजेश निरमा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद उसे शनिवार को मेरठ जेल भेज दिया गया है। राजेश को मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने लिपिक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

loader

राजेश निरमा की गिरफ्तारी शिकोहाबाद के नगला केवल निवासी राधेश्याम की शिकायत पर हुई थी। राधेश्याम ने बताया था कि उनकी पत्नी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और केंद्र के लिए सरकारी भवन आवंटन कराने के नाम पर कार्यालय कर्मचारी (राजेश) द्वारा उनसे 15 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी। राधेश्याम पहले ही उसे दस हजार रुपये दे चुके थे। अगली किश्त 5 हजार रुपये लेते हुए टीम ने राजेश को रंगे हाथ दबोच लिया। टूंडला थाने में केस दर्ज कराने के बाद टीम उसे अपने साथ मेरठ ले गई थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *