अमेठी सिटी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को गौरीगंज के जीजीआईसी में हुआ। दो चरणों में हुई प्रतियोगिता में अनुज, वर्षा, श्वेता, लक्ष्मी, दीपक ने टॉप तीन में जगह बनाई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यह सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विजेता छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता के पहले चरण में सर्वश्रेष्ठ 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें वर्षा, अनुज, दीपक, विशाल, रिया, श्वेता यादव, दीपिका, स्नेहा, लक्ष्मी, अमित चयनित हुए। इसके बाद दूसरे चरण में सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों की आपस में प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कंपोजिट विद्यालय बेलखौर की वर्षा प्रथम, उच्च प्राथमिक स्कूल सारीपुर के अनुज व उच्च प्राथमिक स्कूल शुकुलडीहा के दीपक द्वितीय, कंपोजिट स्कूल बेलखोर की लक्ष्मी व कंपोजिट स्कूल पचेहरी की श्वेता तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक मंडल में शिक्षक अनिल कुमार पांडेय, संध्या शुक्ला, पंकजधर पांडेय, रितु यादव, अनुपमा सिंह, मनोज कुमार मिश्र, मोहम्मद वसीम, करुणा सिंह, गरिमा यादव, अनुराधा ने सहयोग किया। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता शर्मा, प्रज्ञा शुक्ला, एआरपी अनुपम सिंह, सचिन श्रीवास्तव, अश्विनी द्विवेदी, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।