अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अब बास्केटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की पहल की जा रही है। यहां पर बास्केटबॉल कोर्ट की सूरत बदली जाएगी। इस पर 1.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां सिथेंटिक कोर्ट बनेगा।
साथ ही फ्लड लाइटें लगाई जाएंगीं। साथ ही नए सिरे से दर्शक दीर्घा तैयार की जाएगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर खेल निदेशालय को भेजा है। कोर्ट को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि यहां पर अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराई जा सकें।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अब तक अखिल भारतीय स्तर की हॉकी और प्रदेश स्तर की बॉक्सिंग, हैंडबॉल और अन्य खेल प्रतियोगिताएं होती हैं। स्टेडियम में बास्केटबॉल का हार्ड कोर्ट बना है। ऐसे में यहां खिलाड़ी केवल अभ्यास ही कर पाते हैं।
अब क्षेत्रीय खेल विभाग ने बास्केटबाॅल कोर्ट का विकास करने की पहल की है। अब बास्केटबॉल कोर्ट सिथेंटिक होगा। यहां फ्लड लाइटें लगेंगीं।
साथ ही दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी। अफसरों का कहना है कि इस पर 1.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग ने खेल निदेशालय को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि बास्केटबॉल कोर्ट के विकास के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया। शासन से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।द
