www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) उरई; जालौन
प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिये प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रवेश पाने के इच्छुक युवा 04 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन https://www.scvt.in पर कर सकते है। मेरिट के जरिये काउन्सिलिंग के बाद प्रवेश मिल सकेगा। जनपद में चार राजकीय आई०टी०आई० का संचालन होता है। जिसमें उरई, कालपी, माधौगढ़ एवं कोंच शामिल है। सभी में अगस्त माह से शुरु होने वाले शैक्षिक सत्र के लिये प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।राजकीय आई०टी०आई० उरई व कोंच में युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिये टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से वर्कशाप बन चुकी है। जिनमें निम्न व्यवसाय संचालित होंगे- Industrial Internet of things Technician (अवधि – 02 वर्ष), Industrial Robotics and Digital Manufacturing Technician(अवधि-01 वर्ष), Artisan Using Advanced Tools (अवधि – 01 वर्ष), Advanced CNC Machining Technician (अवधि01 वर्ष), Manufacturing Process Control & Automation. (अवधि – 01 वर्ष), Mechanic Motor Vehicle (अवधि – 01 वर्ष) है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कोर्स को सीखने के लिये ओ०बी०सी० व सामान्य प्रशिक्षार्थियों को 40 रू0 प्रतिमाह तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।