कासगंज। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में निशुल्क प्रवेश के लिए इस बार एक दिसंबर से ही प्रक्रिया शुरू होगी। यह निशुल्क प्रवेश आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निजी कान्वेंट स्कूलों में कराए जाते हैं। इसके लिए बीएसए कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भी अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।
शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में आरटीई के तहत बच्चे का प्रवेश कॉन्वेंट स्कूलों में कराने के लिए एक दिसंबर से अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सत्र के पहले ही समय सारिणी जारी की है। प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में अपनाई जाएगी। इसमें पहले चरण में एक से 19 दिसंबर तक आवेदन, 20 से 23 दिसंबर तक सत्यापन होंगे। 20 से 23 दिसंबर तक सत्यापन करके लॉक किया जाएगा। 24 दिसंबर को लॉटरी निकलेगी और 27 दिसंबर को आवंटन की सूची जारी होगी।
बीएसए एसपी सिंह ने बताया दूसरे चरण में एक जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन होंगे। 20 से 23 जनवरी तक सत्यापन व लॉक और 24 जनवरी को आवंटन की सूची अर्थात लॉटरी निकलेगी। तीसरे चरण के लिए एक फरवरी
से 19 फरवरी तक आवेदन होगा। 20 से 23 फरवरी तक सत्यापन के बाद लॉक और 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं, चौथे चरण में एक मार्च से 19 मार्च तक अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 20 से 23 मार्च तक आवेदन पत्रों को सत्यापन के बाद लॉक किया जाएगा। 24 मार्च को लाटरी निकलेगी। बीएसए एसपी सिंह ने बताया कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चों के आवेदन कर सकते हैं।