apply for the post of Hathras BJP District President

भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन देने के लिए लगी भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी का हाथरस जिलाध्यक्ष बनने के लिए 9 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय पर दावेदारों का तांता लगा रहा। जिला कार्यालय पर अच्छी-खासी गहमागहमी रही। 67 दावेदारों ने जिलाध्यक्ष और 17 ने प्रांतीय परिषद में सदस्य बनने के लिए आवेदन दिए। दावेदारों ने अपने पक्ष में हाल ही में भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। 

Trending Videos

अब जिलाध्यक्ष और प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में 9 जनवरी को चुनाव अधिकारी सतीश शर्मा और पर्यवेक्षक विनोद पांडेय यहां आए। उन्होंने दावेदारों से वार्ता की और उनके आवेदन लिए। सुबह से ही भाजपा जिला कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ था। यहां अच्छी-खासी गहमागहमी नजर आई। 

नेताओं के वाहनों के आगमन को देखते हुए गोशाला रोड के रास्ते पर आम वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया। चुनाव अधिकारियों की ओर से पहले आवेदन फाॅर्म का वितरण किया गया। इसमें कुल 94 फाॅर्म का वितरण किया गया। शाम तक जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 67 भाजपाइयों ने आवेदन दिए। प्रांतीय परिषद के सदस्य के लिए कुल 19 ने आवेदन किए। 

गौरतलब है कि भाजपा संगठन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक प्रांतीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया जाता है। इस प्रकार 9 जनवरी को कुल 84 आवेदन किए गए। आवेदन करने वालों में मुख्य रूप से प्रीति चौधरी, भीकम सिंह चौहान, शिवदेव दीक्षित, धीरेंद्र चौहान, ब्रजेश चौहान, प्रेमपाल सोलंकी, संजय सक्सेना, रामहरी चाहर, रूपेश उपाध्याय, रामवीर सिंह भैयाजी, रामकुमार चौधरी, कप्तान सिंह ठेनुआं, चंद्रवीर सिंह, प्रेम सिंह कुशवाहा, विजय वार्ष्णेय, सुमित शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, महावीर तिवारी, सुनील गौतम, अमित भौतिका, दिलीप पोद्दार, सुनीता वर्मा, नरेश ठाकुर, सतेंद्र सिंह और मूलचंद्र वार्ष्णेय शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *