आगरा। चीन में आयोजित विश्व स्कूल वॉलीबॉल अंडर-15 चैंपियनशिप में आगरा के अप्रतिम भदौरिया ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्राजील को हराकर भारतीय टीम को कांस्य पदक दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई। हालांकि मुकाबला काफी कड़ा रहा। अप्रतिम बाह क्षेत्र के क्वारी गांव निवासी हैं।
निर्णायक पलों में अप्रतिम ने लगातार दो दमदार सर्विस कर टीम का मनोबल बढ़ाया। नेट पर उनका ब्लॉक और कोर्ट कवरेज इतना शानदार रहा कि ब्राजील के खिलाड़ी कई बार चकमा खा गए। अप्रतिम का प्रदर्शन मैच टर्नर साबित हुआ। प्रतिभा पहचान में आने के बाद उन्हें लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से वह पेशेवर कोचिंग ले रहे हैं। पिता अमित भदौरिया ने कहा कि देश का नाम रोशन करना ही बेटे का सपना था। वह बचपन से ही खेलों में आगे रहे हैं। चीन में भारत का झंडा ऊंचा करना हमारे लिए गर्व की बात है।
