झांसी।

Trending Videos

नंदनपुरा सब स्टेशन से जुड़ी करीब डेढ़ लाख की आबादी को अब ज्यादा बिजली संकट नहीं झेलना पड़ेगा। डॉग कंडक्टर की जगह पैंथर कंडक्टर लाइन लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि 10 दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग से होने वाले फॉल्ट से काफी राहत मिलेगी।

नंदनपुरा सब स्टेशन से रक्सा रोड, आवास विकास कॉलोनी, संगम बिहार, कमल सिंह कॉलोनी, केके पुरी, ईसाई टोला, नंदनपुरा, ताज कंपाउंड, ट्यूबवेल रोड, खाती बाबा आदि एरिया की करीब डेढ़ लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति होती है। बिजली की खपत बढ़ते ही लाइनों में फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्या पैदा हो जाती है। ट्रांसफार्मरों में खराबी आने के साथ तारों में आग लगने की भी घटना हो जाती हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है।

गर्मी के दिनों में सर्वाधिक बिजली कटौती नंदनपुरा सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र के लोगों को ही झेलनी पड़ी थी। मजबूरन लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस समस्या का निदान करने के लिए बिजली विभाग नंदनपुरा सब स्टेशन की डॉग कंडक्टर लाइनों को बदलकर पैंथर कंडक्टर लाइनों को बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार का कहना है पैंथर लाइन लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है, जो 10 दिन के अंदर पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़ेगा।

::::

– ये अंतर है डॉग व पैंथर कंडक्टर में

डॉग कंडक्टर और पैंथर कंडक्टर तारों का प्रकार है, जो करेंट झेलने की क्षमता के आधार पर बनता है। अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि डॉग कंडक्टर 300 एंपीयर तक का करेंट झेल सकता है जबकि पैंथर 480 एंपीयर तक करेंट झेलने की क्षमता रखता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *