{“_id”:”682c0b6d1d251c5aa501ad10″,”slug”:”army-soldier-died-death-struck-him-at-home-died-in-front-of-his-family-2025-05-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: सेना के जवान की मृत्यु, घर में मारा मौत ने झपट्टा; परिजनों के सामने गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छुट्टी पर आए सेना के जवान की घर पर मृत्यु हो गई। कूलर में पानी डालते समय करंट लग गया। परिजन जब तक बचाते, तब तक उनकी सांसे थम गईं।
सेना के जवान का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल मे छुट्टी पर घर आए एक जवान की रविवार की रात कूलर में पानी डालते समय करंट लगने से मौत हो गई।जवान की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार थाना पिढोरा क्षेत्र के गाँव गुर्जा शिवलाल निवासी अनिल परिहार पुत्र रंजीत परिहार जो जम्बू के सिलीगुड़ी में पोस्टिंग पर थे वही रविवार की शाम जवान छुट्टी पर घर लौटा था वही रात्र को कूलर में पानी डालते समय भीषण करंट की चपेट में आ गया जिससे जवान की हालत गंभीर हो गई परिजन जवान को लेकर आगरा एम एच हॉस्पिटल में पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया जवान की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी रानू और दो बच्चों को छोड़ गया है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वही आर्मी जवानों के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।