छुट्टी पर आए सेना के जवान की घर पर मृत्यु हो गई। कूलर में पानी डालते समय करंट लग गया। परिजन जब तक बचाते, तब तक उनकी सांसे थम गईं। 

 


army soldier died, death struck him at home died in front of his family

सेना के जवान का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा के थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल मे छुट्टी पर घर आए एक जवान की रविवार की रात कूलर में पानी डालते समय करंट लगने से मौत हो गई।जवान की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार थाना पिढोरा क्षेत्र के गाँव गुर्जा शिवलाल निवासी अनिल परिहार पुत्र रंजीत परिहार जो जम्बू के सिलीगुड़ी में पोस्टिंग पर थे वही रविवार की शाम जवान छुट्टी पर घर लौटा था वही रात्र को कूलर में पानी डालते समय भीषण करंट की चपेट में आ गया जिससे जवान की हालत गंभीर हो गई परिजन जवान को लेकर आगरा एम एच हॉस्पिटल में पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया जवान की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी रानू और दो बच्चों को छोड़ गया है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वही आर्मी जवानों के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *