
मॉनीटरिंग सेल में परीक्षा की तैयारियों को देखतीं डीएम
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा बृहस्पतिवार से जिले के 83 केंद्रों पर शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारियों को बुधवार अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग प्लान चस्पा करने सहित अन्य तैयारियों पूरी की गईं। बृहस्पतिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा की त्रिस्तरीय लाइव व स्थानीय निगरानी होगी। सुबह साढ़े आठ बजे से 11:45 बजे तक पहली पाली और दो बजे से 5:15 तक दूसरी पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को दिया अंतिम रूप
बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों व कॉपियों की आपूर्ति के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। उच्च क्षमता वाले नाइटविजन कैमरे लगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन निगरानी के केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर से कंट्रोल रूप में स्क्रीन के साथ जीजीआईसी स्थिति मॉनीटरिंग सेल तथा क्षेत्रीय बोर्ड से होगी।
पहले दिन की परीक्षा एक नजर में
– पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी व प्रारंभिक हिंदी के साथ इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
– सिटिंग प्लान तैयार किया गया है। सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकॉर्डर, प्रसाधन, पानी सप्लाई व प्रकाश समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन नामित अफसरों ने किया।
– प्रश्नपत्र का बंडल संबंधित केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक तथा मजिस्ट्रेट के अलावा दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में खोला जाएगा। – कक्ष निरीक्षक व परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकेंगे। प्रत्येक केंद्र पर एक कक्ष बनाया गया है।
परीक्षा केंद्र – 83
हाईस्कूल में परीक्षार्थी -28127
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी -20953
सेक्टर मजिस्ट्रेट-13
स्टेटिट मजिस्ट्रेट- 83
वाह्य केद्र व्यवस्थापक- 83
जोनल मजिस्ट्रेट- 04
आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर करे कॉल
मॉनीटरिंग सेल : 9432650681
डीआईओएस : 9452494270
केंद्रों पर तैयारियां पूरी
परीक्षा के लिए सभी तैयारी हो चुकी हैं। इस बार बोर्ड ने प्रथम पाली की परीक्षा का समय भी बदल दिया है। प्रशासन के सहयोग से बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने पर केस दर्ज कराने के साथ अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रीता सिंह-डीआईओएस
