लखनऊ। कला निकेतन सोसाइटी की ओर से राज्य ललित कला अकादमी, लाल बारादरी भवन में आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी ””कलांश”” का रविवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, लखीमपुर, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया। चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और डिजिटल आर्ट की अपनी कृतियों के जरिये भारतीय कला की विविधता पेश की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी की माैजूदगी में कलश रत्न सम्मान, रंग साधना सम्मान और युवा कला प्रेरणा सम्मान सहित कुल 65 कलाकारों को सम्मानित किया।