Arun Yogiraj in Amar Ujala Samvad.

अमर उजाला संवाद में शामिल होंगे अरुण योगिराज।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अपनी 75वीं सालगिरह से स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहा ‘अमर उजाला’ 26 व 27 फरवरी को राजधानी लखनऊ में ‘संवाद : उत्तर प्रदेश’ का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां आयोजन में शिरकत करेंगी।

आयोजन के पहले दिन पहले ही सत्र में ‘राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर में’ कर्नाटक के जाने-माने मूर्तिकार अरुण योगिराज अपने अनुभव साझा करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा जब अरुण सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखेंगे।

अरुण योगिराज अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को आकार देकर हमेशा के लिए इतिहास का हिस्सा बन गए। आज उनकी बनाई हुई रामलला की प्रतिमा के दर्शन कर करोड़ों रामभक्त कृतार्थ महसूस कर रहे हैं। अमर उजाला के मंच पर वह पहली बार अपने अनुभव साझा करेंगे।

इस सत्र में आध्यात्मिक धर्मगुरू आचार्य मिथिलेश नंदन शरण और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधाशु त्रिवेदी भी मौजूद रहेंगे। आयोजन के अन्य सत्रों में तरक्की और विकास के रथ पर सवार यूपी किस तरह से आगे बढ़े और लोगों के जीवनस्तर को नई दिशा कैसे मिले, इस पर भी मंथन होगा। अमर उजाला संवाद का आयोजन लखनऊ के शहीद पथ स्थित होटल द सेंट्रम में किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *