
झांसी में असद एनकाउंटर वाली जगह पर मौजूद अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीते दिनों झांसी में हुए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर मामले की जांच शुरू हो चुकी है। बुधवार दोपहर दो सदस्यीय जांच आयोग भी झांसी पहुंचा। टीम में पूर्व जज राजीव लोचन मल्होत्रा और रिटायर्ड डीजीपी वीके गुप्ता शामिल हैं। सदस्यों ने एनकाउंटर स्थल पर पहुंचकर फायरिंग रेंज समेत आने जाने वाले रास्ते और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
जांच के दौरान टीम घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक रही। जांच के दौरान टीम ने दोनों के भागने के रास्ते के बारे में देखा। इसके साथ ही गाड़ी के आने जाने की स्थिति को भी देखा। 13 अप्रैल को बड़ागांव थाने के परीछा बांध के पास उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 5 लाख के वांछित बदमाश असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने भी दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज की थी। यूपी सरकार भी इस मामले की जांच के आदेश दे चुकी है। गठित आयोग की टीम झांसी पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल पर एसएसपी राजेश एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।