
Asha worker murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”687dd056f7571cfd52091db6″,”slug”:”asha-worker-murdered-in-baraut-of-baghpat-body-found-half-naked-in-a-sack-2025-07-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आशा वर्कर का कत्ल: ‘मुझे थप्पड़ मारा… मैंने हथौड़े से मार डाला’, अर्धनग्न लाश संग ये काम करता ‘कातिल प्रेमी'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Asha worker murder
– फोटो : अमर उजाला
बागपत जिले के बड़ौत में आशा कार्यकर्ता की रविवार रात सिर में हथौड़े से वार करके हत्या कर दी गई। उसका शव बड़ौत में पूर्वी यमुना नहर के पास निर्माणाधीन मकान में अर्धनग्न हालत में बोरे में बंद मिला। परिजनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई।
उसके पति ने शामली के टिटौली के रहने वाले अपने मौसेरे भाई भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा कराया है, जिसको पुलिस ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या की बात कबूल की है।
आशा वर्कर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पशुओं के लिए खल खरीदने बड़ौत की एक दुकान पर पहुंची थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वह खल खरीदते हुए भी नजर आई। दुकानदार को उसने बताया कि वह पति के मौसेरे भाई से 3500 रुपये लेने जा रही है और खल घर भिजवा देना।