Ashirvad Mandapam Community Centre to be ready soon



लखनऊ। मनकामेश्वर वार्ड में गरीबों व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कम किराये में गेस्टहाउस की सुविधा के लिए आशीर्वाद मंडपम सामुदायिक केंद्र बनाया जा रहा है। इसके प्रथम तल का शुभारंभ शनिवार को पूर्व पार्षद रेखा रोशनी ने विश्वकर्मा पूजन के साथ किया। वार्ड के पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि इसका निर्माण वार्ड विकास प्राथमिकता निधि से किया जा रहा है। नेहरूनगर के निकट बंदी माता मंदिर मार्ग पर छह दशक पुराना सार्वजनिक शौचालय था। उस जगह पर प्रस्ताव बनाकर आशीर्वाद मंडपम की योजना बनाई गई। इसके तहत भूतल का निर्माण महापौर सुषमा खर्कवाल की विकास निधि से गत वर्ष कराया गया था। प्रथम तल का निर्माण कार्य मनकामेश्वर वार्ड की पार्षद निधि से कराया जा रहा है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *