Asia Cup IND vs PAk match todaye Worship in varanasi for Team India victory against Pakistan

दैत्राबीर बाबा मंदिर में हवन करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट का बुखार पूरी तपिश पर है। इस मैच को महामुकाबला माना जा रहा है। इस मैच को लेकर खेल प्रेमी भारत की जीत को लेकर जगह-जगह पर पूजा के साथ दुआ का भी दौर जारी है। मैच से पहले वाराणसी में आज क्रिकेट फैंस ने पूजा-अर्चना और हवन कर टीम इंडिया की जीत का आशीर्वाद मांगा है।

लक्सा क्षेत्र के रामकुंड मुहल्ला स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर में भगवान शिव और हनुमानजी के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की पूजा कर खेल प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी टीम का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मात देगी।

विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मंदिर में पूजा कर रहे क्रिकेट प्रशसंक ने कहा कि हम सबने हनुमानजी और भगवान शिव की पूजा कर उनसे प्रार्थना की है कि टीम इंडिया सिर्फ पाकिस्तान को ही ना हराए। बल्कि, एशिया कप जीत कर हम सभी देशवासियों को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे। 

ये भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, वनडे में चार साल बाद दोनों के बीच मैच



Source link

ब्रेकिंग न्यूज