संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 12 May 2024 03:00 AM IST
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद से कक्षा 9 व 11 में लिए जाने वाले पंजीकरण शुल्क का हिसाब देने से विद्यालय कतरा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जमा किए गए 3 साल के शुल्क का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद से विभाग व विद्यालयों में हलचल मच गई है। जिले में 269 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 11 में शिक्षारत छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा से पहले पंजीकरण होता है। पंजीकरण के लिए 50 रुपये शुल्क छात्र से लिया जाता है, इसमें से 40 रुपये परिषद को भेजे जाते हैं, जबकि 10 रुपये विद्यालय को अपने लिए रखने होते हैं। परिषद ने 3 साल में जमा की धनराशि का हिसाब मांगा, लेकिन विद्यालयों ने अभी तक हिसाब नहीं दिया। इस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने नाराजगी जाहिर की है। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को तीन साल में जमा की गई धनराशि का कोषागार से सत्यापन कराकर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।