www.a2znewsup.com जिला रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन ) उरई: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ असीम चौधरी जालौन द्वारा जनपद जालौन में स्थित कैम्प कार्यालय उरई में राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण जालौन क्षेत्राधिकार राम सिंह यादव, कोंच क्षेत्राधिकार उमेश कुमार पाण्डेय, कालपी क्षेत्राधिकार देविन्द्र कुमार पचौरी, माधौगढ़ क्षेत्राधिकार शैलेन्द्र कुमार बाजपेई,नगर उरई क्षेत्राधिकार गिरजा शंकर त्रिपाठी के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें जनपद जालौन में कानून एवं व्यवस्था, लम्बित विवेचना तथा संगीन/गंभीर प्रकरण में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी तथा आपरेशन दृष्टि ,प्रभावी पैरवी आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।