संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर

Updated Wed, 30 Jul 2025 10:51 PM IST

सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नीतेश कुमारी ने बुधवार को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में परिवार के साथ रहती थीं। नीतेश के पिता पूर्व विधायक राकेश बाबू ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  


ASP wife committed suicide in Lucknow former MLA blamed son-in-law

नीतेश का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


पूर्व विधायक राकेश बाबू ने बताया कि वह बेटी से मारपीट की सूचना पर बेटे और अन्य परिजन के साथ लखनऊ जा रहे थे। वह लखनऊ के लिए निकलने वाले थे। तभी नातिन ने फोन कर बेटी के फंदे से लटकने की सूचना दी। उनका आरोप था कि शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जाता था।

loader

Trending Videos

थाना उत्तर क्षेत्र में मोहल्ला नगला करन सिंह निवासी राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे। उनके तीन बेटों और तीन बेटियों में सबसे छोटी नीतेश कुमारी की शादी नवंबर 2012 में इटावा के भीमनगर निवासी डिप्टी एसपी मुकेश प्रताप से हुई थी। वह वर्तमान में लखनऊ सीबीसीआईडी में एएसपी हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *