loader


लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह के खिलाफ महानगर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस एएसपी की पत्नी नितेश के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ है। बुधवार को नितेश का शव लखनऊ पुलिस लाइन स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला था। एफआईआर में एएसपी के अलावा उनके माता-पिता, भाई और बहन का नाम भी शामिल है।

मूलरूप से फिरोजाबाद के नगला करन सिंह निवासी नितेश के भाई प्रमोद कुमार ने शनिवार रात महानगर थाने में एएसपी और उनके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि नितेश की साजिश के तहत हत्या की गई है। 




Trending Videos

ASP wife suicide Case FIR filed against ASP Mukesh Pratap for murder parents siblings are also among  accused

मृतक नितेश सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)


एफआईआर के मुताबिक, नितेश की शादी 30 नवंबर 2012 को मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी। मुकेश इटावा के भीमनगर, अजीतनगर के रहने वाले हैं। नितेश के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो जुड़वा हैं। आरोप है कि शादी के कुछ वर्ष बाद ही मुकेश के आशियाना निवासी पूनम से करीबी संबंध हो गए थे। 

 


ASP wife suicide Case FIR filed against ASP Mukesh Pratap for murder parents siblings are also among  accused

एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)


इस वजह से मुकेश लगातार नितेश को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। इसकी जानकारी नितेश ने प्रमोद और माता-पिता को दी थी। नितेश ने बताया था कि पूनम से उसके पति फोन व मैसेज से बात करते हैं और घर के बाहर मिलते हैं। 

 


ASP wife suicide Case FIR filed against ASP Mukesh Pratap for murder parents siblings are also among  accused

एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)


‘बहन को हर बार बच्चों के भविष्य का हवाला देकर समझाया’

प्रमोद ने हर बार बहन को परिवार व बच्चों के भविष्य का हवाला देकर समझा दिया और नितेश को वापस मुकेश के पास भेज दिया। आरोप है कि पूनम के बारे में शिकायत मुकेश के पिता रमेश चंद्र, मां सुधा, भाई अनुभव चंद्रा से की गई, पर उन्होंने आरोपी का ही साथ दिया। 

 


ASP wife suicide Case FIR filed against ASP Mukesh Pratap for murder parents siblings are also among  accused

एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, घटनास्थल के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)


इस वजह से नितेश परेशान रहने लगी। आरोपी आए दिन नितेश से मारपीट और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *