
लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी की पत्नी ने बुधवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में उनका शव पंखे से लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला के खुदकुशी करने की वारदात कैमरे में कैद हो गई है। महिला काफी समय से डिप्रेशन में थीं। उनका इलाज भी चल रहा था। वहीं, मृतक के भाई ने एएसपी पर दूसरी महिला से नजदीकियों का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में परिवार के साथ रहती थीं।
कॉल डिटेल और चैट की जांच की मांग
नितेश सिंह के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार का आरोप है कि एएसपी ने उनसे कहा था कि अब घर में सीसीटीवी लगा लिया है। अगर ये मर भी जाएगी तो भी मेरा कुछ नहीं होगा। प्रमोद ने एएसपी के महिला से करीबी संबंध को लेकर पुलिस से कॉल डिटेल और व्हॉट्सएप चैट की जांच की मांग की है। प्रमोद का कहना है कि उनकी बहन ने कई बार पति को दूसरी महिला से बात करते पकड़ा था। बहन के लखनऊ आने के बाद से एएसपी उसी से घर का सारा काम करवा रहे थे।
हर बात की करते थे रिकॉर्डिंग
मायके पक्ष का आरोप है कि नितेश को परेशान करने के लिए एएसपी हर बात की रिकॉर्डिंग करते थे। तीन साल पहले भी दंपती में काफी विवाद हुआ था। तब एएसपी ने तलाक देने की धमकी दी थी। बाद में दोनों परिवारों ने बातचीत कर मामला शांत करा दिया था। कुछ दिन पहले एएसपी ने अंतिम मौका देकर पत्नी को साथ में रखने की बात कही थी।
तकिया से बेटे को मारने का किया था प्रयास
एएसपी के भाई हमीरपुर में तहसीलदार अभिनव चंद्रा के मुताबिक नितेश 2012 से बीमार थीं। उनका आरोप है कि मंगलवार को नितेश ने ऑटिज्म पीड़ित बेटे को तकिया से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की थी। इसका वीडियो भी है। मामले की जानकारी होने पर मुकेश ने बेटे को इटावा भेज दिया था, जिससे वह परेशान थीं।