Asphalt is accumulating on the road as soon as the broom is used, payment of the executing agency stopped

रंधीरपुर की सड़क पर हाथ से बजरी और डामर समेटता ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के कुठौंद कस्बे में पिछले साल के आखिरी सप्ताह में तैयार हुई दो किलोमीटर सड़क नए साल का पहला सप्ताह भी पार नहीं कर सकी। सड़क की स्थिति यह है कि झाड़ू चलते ही पूरी बजरी और डामर किसी कूड़े और धूल की तरह सिमट जा रही है। गुणवत्ता की पोल खोलती इस सड़क की जानकारी जब विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंची तो खलबली मच गई। अब इस सड़क निर्माण को लेकर जांच बैठाई जा रही है और कार्यदायी संस्था के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

कुठौंद क्षेत्र की लिंक रंधीरपुर मार्ग से रूरा, रंधीरपुर, धर्मपुरा, विजवाहा आदि गांव के करीब एक हजार के करीब लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। इस लिंक रोड का निर्माण कार्य पिछले साल दिसंबर में हुआ था। नहर विभाग की ओर से यह कार्य कराया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार करीब 20 लाख रुपये में नहर कोटी से काम शुरू हुआ ओर तीन मीटर चौड़ी इस सड़क को दो किलोमीटर तक पूरा कर लिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *