http://www.a2znewsup.com

Jalalun मेडिकल कॉलेज उरई में आयोजित आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम,संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह..

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 30, 2025  #Officials and public representatives visited the stalls set up by self-help groups

पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️        

                                                                              🧶(उरईजालौन) उरई: राजकीय मेडिकल कॉलेज उरईमें में आयोजित हुआ संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने महिलाओं से की खरीदारी, प्रेरणा टी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज, में आयोजित आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम एवं संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, ब्लॉक प्रमुख राम राजा निरंजन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्टॉलों में प्रमुख रूप से पेड़ा, दाल और स्थानीय उत्पादों की सराहना की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से खरीदारी भी की, जिससे उन्हें आर्थिक संबल और मनोबल मिला।कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा टी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ चाय पर चर्चा के साथ-साथ संवाद और उत्साह का वातावरण बना। चाय सभी अतिथियों ने न केवल स्वयं पी, बल्कि अन्य को भी पिलाकर ‘नारी शक्ति’ के प्रयासों को सराहा। इस आयोजन के माध्यम से न केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकासखंडों एवं समूहों को सम्मानित किया गया, बल्कि स्थानीय उत्पादों और महिलाओं की सहभागिता को भी मंच मिला। यह कार्यक्रम प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाज के सहयोग से जनपद में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजू , जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *