संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 21 Jan 2025 11:48 PM IST

{“_id”:”678fe4e09b8714ea98051c3a”,”slug”:”assault-with-project-manager-of-atlas-construction-company-mainpuri-news-c-364-1-mt11005-113608-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: एटलस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 21 Jan 2025 11:48 PM IST
मैनपुरी। हाईवे का निर्माण कार्य देख रही एटलस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मारपीट की गई है। प्रोजेक्ट मैनेजर में थाना किशनी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला मौलवी, देहलीगेट, अलीगढ़ ने बताया कि वह एटलस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर तैनात हैं। 1 जून 2024 को किशनी में पोस्टिंग हुई थी। बेवर से कर्री रोड पर हो रहे निर्माण कार्य को देख रहे हैं। मंगलवार की शाम किशनी में तहसील के पास नाले की जांच कर रहा था। तभी विजय बहादुर उर्फ कल्लू पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी ग्राम चतुरीपुर किशनी आया। आते ही गालियां दीं और डंडे से मारपीट की। हमले में बाएं हाथ की अंगुली में चोट आई है। आरोपी रोड निर्माण के कार्य में बाधा डाल रहा है। काम बन्द कराने की धमकी दे रहा है। थाना किशनी इंस्पेक्टर के अनुसार प्रकरण में तेरी प्राप्त हो गई है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।