उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की जन्मस्थली गांव अखरी में सुबह पहुंचकर औचक निरीक्षण के साथ गांव का पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान महाना ने गांव के सभी पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत गांव में पेयजल की स्थिति जानने के लिए नलों पर जाकर स्वयं पानी पीकर ग्रामीणों से जानकारी ली कि पानी रोज इसी तरह आता है या नहीं। महाना ने संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के घर पहुंचकर महाराज जी के बड़े भाई गणेश शंकर पांडेय एवं परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर कुशल क्षेम जाना।