दिसंबर में प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, इनमें गुरु, बुध और मंगल ग्रह प्रमुख हैं। ज्योतिषविदों का कहना है कि इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से लगभग सभी राशियों पर प्रभाव पडे़गा और सर्दी भी अधिक होगी।
ज्योतिषविद हरिओम थापक के अनुसार पांच दिसंबर को गुरु कर्क से मिथुन में, छह को बुध तुला से वृश्चिक में और सात दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इन ग्रहों का राशि परिवर्तन विभिन्न राशियों पर प्रभाव डालेगा। मेष, वृषभ, मिथुन व सिंह राशि के जातक पहले से बेहतर महसूस करेंगे और स्वास्थ्य में सुधार होगा। सामंजस्य रहेगा। कर्क व कन्या राशि के जातक सावधानी बरतें। तुला, धनु, कुंभ को व्यापारिक लाभ व उन्नति प्राप्त होगी। वृश्चिक व मीन राशि के जातक को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। मकर राशि के जातक को लाभ होगा। उनके अनुसार सर्दी भी बढे़गी और वर्षा का भी योग है।
ज्योतिषविद रजनी दीक्षित के अनुसार सभी राशि के जातक हनुमान जी एवं भगवान विष्णु की आराधना करें। सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
