संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 30 Aug 2025 03:03 AM IST

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला होंगे दीक्षांत के मुख्य अतिथि
{“_id”:”68b21cc07e465e27b1073806″,”slug”:”astronaut-shubhanshu-shukla-will-be-the-chief-guest-of-the-convocation-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1360695-2025-08-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला होंगे दीक्षांत के मुख्य अतिथि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 30 Aug 2025 03:03 AM IST
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला होंगे दीक्षांत के मुख्य अतिथि
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के नौ सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के नाम पर मुहर लग गई है। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला होंगे। वह युवाओं को दीक्षांत भाषण देंगे साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में भी बताएंगे।विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन अतिथियों से संपर्क किया था। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पर सहमति दे दी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी जबकि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस अवसर पर इसरो से एक एमओयू भी किया जाएगा। इसके तहत अंतरिक्ष विज्ञान तकनीकी पर विश्वविद्यालय में 20 क्रेडिट का माइनर कोर्स शुरू किया जाएगा। इसरो विश्वविद्यालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लैब भी विकसित करेगा। इसके लिए रिसोर्स पर्सन व कंटेंट भी देगा।