आगरा में नई टाउनशिप अटलपुरम की लाॅन्चिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। इसको लेकर एडीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। भूखंडों के लिए रेट भी तय कर दिए हैं।


atalpuram township will be launched on second week of august

आगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिपआगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई ट
– फोटो : संवाद



विस्तार


आगरा के ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में अटलपुरम के नाम से विकसित हो रही नई टाउनशिप में प्लॉट खरीदने के लिए जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होंगे। प्लॉट आवंटन लॉटरी से होगा। आवेदन के समय 1100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्लॉट मूल्य की 10 फीसदी जमानत राशि जमा करानी होगी।

loader

Trending Videos

अगस्त के दूसरे सप्ताह में अटलपुरम की लाॅन्चिंग होगी। इसके बाद प्लॉट बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। 138 हेक्टेयर में तीन चरण में अटलपुरम टाउनशिप विकसित होगी। पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि पर तीन सेक्टर बनेंगे। लाॅन्चिंग के बाद पहले चरण के लिए बुकिंग शुरू होगी। इसमें 697 प्लॉट हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *