
{“_id”:”6949921f468945488a056f14″,”slug”:”atm-display-broken-by-hitting-brick-etawah-news-c-216-1-etw1012-135191-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: ईंट मारकर एटीएम की डिसप्ले तोड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भरथना। कस्बा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बालूगंज पानी की टंकी के पास निजी भवन के बाहर स्थित एटीएम मशीन का डिसप्ले मंदबुद्ध व्यक्ति ने ईंट मारकर तोड़ दिया। सुबह भवन स्वामी ने इसकी सूचना एटीएम कंपनी को दी है। बालूगंज में इंडिया नंबर वन कंपनी का एटीएम एक आवास के बाहर दुकान में लगा हुआ था। रविवार रात को जब एटीएम का गेट खुला हुआ था तभी एक मंदबुद्धि व्यक्ति ने एटीएम के डिसप्ले पर ईंट मार दी। उसने आस पास लगे दुकानों के बोर्ड भी पत्थर मारकर तोड़ दिए। रात मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी सुबह दुकान मालिक को दी तो उन्होंने इसकी सूचना एटीएम कंपनी को फोन पर दी।