

{“_id”:”687abcaf45951f9e9702274e”,”slug”:”attachment-notice-pasted-on-the-house-of-the-accused-of-theft-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-600657-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: चोरी के आरोपी के घर चस्पा किया कुर्की का नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। चोरी के आरोपी संतोष सिंह के न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर जीआरपी ने उसके विरुद्ध कुर्की के लिए धारा 82 का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद भी हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी। रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में वांछित चल रहे इलाइट चौराहे के नजदीक रहने वाले संतोष को न्यायालय में पेश होने के लिए रेलवे न्यायाधीश ने कई बार समन जारी किया। लेकिन, वह पेश नहीं हो रहा था। शुक्रवार को पुलिस बल ने उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। संवाद