विहिप ब्रज प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने इस घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा की। उन्होंने कहा कि संगठन है और ऐसे आरोपों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन इस मामले में आरोपियों पर संविधान सम्मत कठोर से कठोर कार्रवाई करे। विहिप के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख गजेंद्र ने शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की।
भड़का विपक्ष, एसएसपी ऑफिस पर धक्का-मुक्की और नोकझोंक
अलीगढ़ के हरदुआगंज के अलहदादपुर में संरक्षित पशुओं के अंदेशे पर मीट कारोबारियों संग हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। 26 मई को पीड़ितों के समर्थन में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पर पहुंच गए। इस दौरान कार्यालय में प्रवेश करने से रोकने पर इनकी पुलिस कर्मियों से नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई।
पुलिस ने उन्हें गेट पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस कर्मियों को धक्का देते हुए परिसर में घुस गए। यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक हूई। धक्का-मुक्की में विधायक वीरेश यादव गिर गए, उन्हें मामूली चोटेंआई हैं। एसएसपी संजीव सुमन अपने कार्यालय से बाहर आए और भीड़ को शांत किया। इसके बाद उन्होंने दस नेताओं के वार्ता के लिए अंदर बुलाया और उन्हें दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सपा, कांग्रेस, बसपा, आप और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के अलावा कलक्ट्रेट में भी डीएम संजीव रंजन को भी एक ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें… Aligarh: प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, हंगामा, मुकदमा दर्ज
ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद
दोनों जगहों पर प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर,महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी,पूर्व विधायक जफ़ऱ आलम,वीरेश यादव,अज्जू इस्हाक़, कांग्रेस से पूर्व विधायक विवेक बंसल,महानगर अध्यक्ष नावेद खान,नौशाद क़ुरैशी, बीएसपी से अंसार अहमद ,उमेर खान, एआईएमआई से जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी,महानगर अध्यक्ष बुंदु खान,आप से इमरान राजा,आज़ाद समाज पार्टी से जुनैद ज़मीर,जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद कासमी,अल क़ुरैश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहराब क़ुरैशी,अमुवि छात्र नेता ज़ानिब हसन, इंजमाम उल हक,अदनान हमीद,व्यापार नेता सन्नी सारस्वत,सफाई कर्मचारी नेता तरुण वाल्मीकि,व्यापारी नेता एम ए खान ग़ांधी के अलावा पीडि़त व्यापारियों के परिजन आदि शामिल थे।