Attempt of fraud by using profile photo of Etawah DM, DM lodged a report in cyber police station

जानकारी देते डीएम इटावा अवनीश राय
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में साइबर ठगों ने डीएम इटावा अवनीश राय का फर्जी मोबाइल नंबर से बने व्हाट्सएप अकाउंटर फोटो लगाकर एक ग्रामीण से ठगी का प्रयास किया। पीड़ित को शक होने पर उसने डीएम कार्यालय में पहुंचकर डीएम से शिकायत की।

डीएम ने नंबर को फर्जी बताते हुए सभी को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सरकारी नंबर ही सरकारी कामों के लिए उपयोग करते हैं। किसी भी तरह के नंबर से कोई मैसेज या कॉल होने पर तत्काल व्यक्ति थाने या मुझसे शिकायत करे। डीएम ने संबंधित नंबर की शिकायत साइबर थाने में की है।

ककराई गांव निवासी रोहित तिवारी ने डीएम अवनीश राय से शिकायत की। इसमें बताया कि 7354340866 नंबर से बने व्हाट्सएप अकाउंट से उसके पास हाय लिखकर मैसेज आया। प्रोफाइल चेक करने पर उस पर डीएम साहब की फोटो नजर आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *