Attempt of loot in RSS member house in PGI Lucknow.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दो बदमाशों ने आरएसएस की महिला सदस्य के घर में घुसकर लूट की कोशिश की। उनके पति की कनपटी पर असलहा तान दिया। शोर मचाने पर दोनों बदमाश भाग निकले।

पीजीआई इलाके के वृंदावन सेक्टर- 7 में आरएसएस की राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत संपर्क प्रमुख सावित्री सिंह रहती हैं। उनके पति जयप्रकाश सिंह आईटीआई गोंडा से सेवानिवृत्त हैं। जय प्रकाश के मुताबिक बुधवार दोपहर दो बजे दो युवकों ने घर की घंटी बजाई। दरवाजा खोला तो दोनों ने पानी मांगा। वह पानी लेकर बाहर आए तो एक युवक जमीन पर बैठ कर बीमार होने का बहाना करने लगा।

ये भी पढ़ें – हार पर भाजपा में रार: हारे उम्मीदवारों ने बंद लिफाफे में सबूत समेत बताई वजह, इन जातियों ने बनाई चुनाव से दूरी

ये भी पढ़ें – स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ाई गईं, 28 जून से विद्यालय आना शुरू कर देंगे बच्चे

आरोपियों के मकसद से अनजान जयप्रकाश दोनों से बातचीत करने लगे। दोनों ने पास के अस्पताल का पता पूछा। इस बीच एक ने अचानक उनका मुंह दबाकर सिर में कट्टा लगाया और घर में घुसने लगे। उनकी चीख सुनकर पत्नी सावित्री छज्जे पर आ गईं और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर दोनों आरोपी भाग निकले। जयप्रकाश ने पीजीआई पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *