बेलनगंज के घने बाजार में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। बदमाश कैश नहीं निकाल पाए, इसलिए पुलिस ने भी मामले को दबाने का प्रयास किया।

एटीएम को तोड़ने का प्रयास
{“_id”:”67f346e4eb451a97f304c6b1″,”slug”:”attempt-to-break-icici-bank-atm-cash-did-not-disappear-so-police-remained-silent-now-a-case-has-been-filed-2025-04-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास, कैश नहीं हुआ गायब…इसलिए चुप रही पुलिस; अब दर्ज हुआ केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

एटीएम को तोड़ने का प्रयास
आगरा के बेलनगंज के घने इलाके में दो बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश की। कैश नहीं निकाल पाने के कारण बैंक प्रबंधन के साथ ही थाना छत्ता पुलिस ने भी मामले को दबा दिया। बदमाश एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। अब 40 दिन बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब भी लीपापोती ही कर रही है।