संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 27 Aug 2025 02:21 AM IST

Attempt to crush the inspector with an SUV bearing BJP flag

गुडंबा थाने में खड़ी विधायक का स्टीकर लगी बिना नंबर प्लेट की एसयूवी।



लखनऊ। जानकीपुरम इलाके में मंगलवार शाम स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी को जब दरोगा राम गोपाल यादव ने रोकने का प्रयास किया तो उनको एसयूवी से कुचलने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि वह बच गए और एक किमी पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आरोपी की एसयूवी सीज की और उसको थाने से छोड़ दिया। सीज की गई एसयूवी पर भाजपा का झंडा, विधायक का स्टीकर और बीकन लाइट लगी थी।

loader

Trending Videos

स्कूल की प्रधानाचार्य के मुताबिक कुछ दिनों से बिना नंबर की एसयूवी सवार शोहदा स्कूल की छुट्टी के समय छात्राओं से छेड़छाड़ और पीछा करता था। 23 अगस्त को आरोपी फिर स्कूल गेट पर पहुंचा। आरोप है कि जब वह स्टाफ के साथ गेट पर पहुंचीं तो शोहदा उनसे उलझ गया और उनकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य का आरोप है कि गुडंबा पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार शाम टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दरोगा राम गोपाल ने उक्त एसयूवी को रोकने का प्रयास किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। दरोगा ने शनि मंदिर के पास एसयूवी को पकड़ लिया। आरोपी ने खुद को पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका था। इसलिए उसकी गाड़ी सीज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *