लखनऊ। महिला से दुष्कर्म की कोशिश और अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपी युवक फुरकान ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है। मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
ठाकुरगंज निवासी महिला के मुताबिक, बीते जून से फुरकान उन्हें परेशान कर रहा है। कई बार दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है। आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उनका घर से निकलना तक दूभर हो गया है। इंस्पेक्टर श्रीकांत के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, आलमबाग निवासी महिला के मुताबिक वह कूड़ा बीनकर कैसरबाग स्थित मॉडल हाउस निवासी बबलू कहार को बेचती है। करीब 30 हजार रुपये बबलू के पास बाकी है। 17 अक्तूबर को वह रुपये मांगने गई थीं। आरोप है कि बबलू, उसके साथी विशाल और गोलू ने उनकी पिटाई कर दी। बबलू ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया। पीड़िता ने कैसरबाग थाने में केस दर्ज कराया है।
वीडियो वायरल करने की धमकी
लखनऊ। महिला ने युवक पर उनका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सआदतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक दो साल से ठाकुरगंज के चोरघाटी में रहने वाला रिजवान उनका पीछा कर रहा है। साथ में रहने का दबाव डालता है।