संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 2 की छात्रा के साथ एक 60 वर्षीय वृद्ध ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना रविवार रात को तब हुई जब 7 वर्षीय मासूम घर से पिता की दुकान जा रही थी। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची मां ने उसे बचाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी है। घटनाक्रम रविवार रात का है। मासूम घर से पिता की दुकान की ओर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में रामनिवास यादव (60) ने छात्रा को जबरन अपने घर में खींच लिया। उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर मां तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी बेटी को आरोपी से छुड़वाया। जब मां ने विरोध किया, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के पिता भी मौके पर पहुँचे। इसके बाद, परिजन मासूम बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। सीओ सदर, आंचल चौहान ने बताया कि मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी अपने घर से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
