संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Oct 2024 07:56 PM IST
{“_id”:”67029df92ef26ba4390b8a48″,”slug”:”attendant-and-nurses-mobile-stolen-from-sgpgi-lucknow-news-c-13-1-lko1028-904177-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एसजीपीजीआई से तीमारदार व नर्स का मोबाइल चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Oct 2024 07:56 PM IST
लखनऊ। एसजीपीजीआई में शनिवार को महिला तीमारदार और नर्स का मोबाइल चोरी हो गया। नेफ्रोलॉजी विभाग में अंकिता की मां भर्ती हैं। उनके मुताबिक शनिवार रात वह अस्पताल में सो रही थीं। रविवार तड़के साढ़े चार बजे जब आंख खुली तो उनका मोबाइल व 12 हजार रुपये गायब थे। वहीं वार्ड में ड्यूटी कर रहीं नर्स निधि गौड़ का मोबाइल भी चोरी हो गया।
महिलाओं से छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
लखनऊ। तेलीबाग चौराहे पर रविवार को दो युवकों ने दो महिलाओं से छेड़छाड़ की। विरोध पर उनकी व परिजनों की पिटाई कर दी। पीड़िताओं ने तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक पीड़िताएं मजदूरी करने आई थीं। मामले की जांच की जा रही है।